IND vs AUS Team India Squad Announced For Last Two Tests Hardik Pandya To Lead in Absence of Rohit Sharma | आखिरी दो टेस्ट व ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वनडे में हार्दिक पंड्या करते नजर आएंगे

.- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान

IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैच इंदोर और अहमदाबाद में खेलने हैं। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से होगा और चौथा टेस्ट 9 मार्च से खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 से 22 मार्च तक होगी। इन सभी मैचों के लिए टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट में अपने इसी स्क्वॉड के साथ उतरेगी बस जयदेव उनादकट टीम के साथ जुड़ जाएंगे जिन्हें दूसरे टेस्ट से पहले रणजी फाइनल के लिए रिलीज किया गया था।

वहीं वनडे टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। इस टीम में रवींद्र जडेजा की वापसी हो गई है। वहीं सबसे खास बात यह है कि जयदेव उनादकट को लंबे समय के बाद वनडे टीम में भी शामिल किया गया है। इसके अलावा संजू सैमसन को फिट होने के बाद भी इस टीम में जगह नहीं मिली है। हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा पहले वनडे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिती रहेगी जिस कारण हार्दिक कप्तानी करते नजर आएंगे। यानी पहला ऐसा मौका होगा जब विराट कोहली जैसे दिग्गज हार्दिक की कप्तानी में वनडे मैच खेलेंगे।

जयदेव उनादकट की वापसी

टेस्ट टीम में तो जयदेव उनादकट को तो जगह मिल ही गई थी लेकिन अब वनडे टीम में भी उनको शामिल किया गया है। उन्होंने आखिरी बार 2016 में टी20 इंटरनेशनल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वहीं 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था। भारत के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फल उन्हें ऐसा मिली की रेड बॉल के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी अब वह टीम में शामिल किए गए हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer