कमजोर स्टेमिना वाले पुरुषों को क्या खाना चाहिए? जानें 4 फूड्स | Foods For Stamina building in men in hindi

Foods For Stamina building- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Foods For Stamina building

Foods For Stamina building: पुरुषों में स्टेमिना का कमजोर होना एक बड़ी समस्या रही है। ये न सिर्फ निजी जिंदगी को प्रभावित करती है बल्कि, ये एक्सरसाइज और मसल्स के नुकसानों का भी कारण बनती है। ऐसी स्थिति में आप अपनी डाइट को सही कर लें तो इस समस्या से उबर सकते हैं। इसी काम में आपकी मदद करने के लिए हम कुछ फूड्स लाएं हैं जो कि स्टेमिना बूस्ट करने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसकी खास बात ये है कि इनमें से ज्यादातर चीजें आपको अपने घरों में मिल जाएंगी। तो, आइए जानते हैं इन फूड्स के बारे में विस्तार से।

कमजोर स्टेमिना वाले पुरुषों को क्या खाना चाहिए? जानें 4 फूड्स- Foods For Stamina building in men in hindi

1.चना-गुड़ खाएं

चना गुड़ खाना पुरुषों की सेहत के लिए हमेशा से फायदेमंद माना गया है। दरअसल, चना जहां प्रोटीन से भरपूर है वहीं, गुड़ का आयरन शरीर की ताकत बढ़ाने में मदद करता है। जब आप इन दोनों को एक साथ मिला कर खाते हैं तो ये पुरुषों में ये स्टेमिना बूस्ट करने में मदद करता है। 

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज सलाद में जरूर खाएं ये 1 चीज, खून में चिपके फैट लिपिड को कर देगा बाहर

2. मूंगफली का सेवन करें

मूंगफली, पुरुषों के लिए स्टेमिना बूस्टर का काम करता है। पहले तो इसका ओमेगा-3 मांसपेशियों की ताकत बढ़ाता है। साथ ही ये मूड बूस्टर भी है। इसके अलावा मूंगफली का प्रोटीन और हेल्दी फैट भी पुरुषों की स्टेमिना बूस्टिंग में मददगार हो सकते हैं। 

stamina_building

Image Source : FREEPIK

stamina_building

3. मूसली खाएं

मूसली, पुरुषों की स्टेमिना बढ़ाने में मदद कर सकता है। दरअसल, मूसली की खास बात ये है कि इसमें तमाम प्रकार से प्रोटीन, फाइबर और हेल्दी फैट पाए जाते हैं। इसके अलावा इनके फैट पुरुषों में स्टेमिना बूस्ट करने में मदद करते है और मांसपेशियों की ताकत बढ़ाते हैं। 

सफेद बाल वालों के लिए बड़े काम की चीज है लोहे की कढ़ाई, ऐसे करें इस्तेमाल

 

4. केसर वाला दूध पिएं

केसर वाला दूध पुरुषों की स्टेमिना बढ़ाने में मदद कर सकता है। केसर का खास गुण ये है कि इसके एंटीऑक्सीडेंट नसों को शांत करते हैं और मूड बूस्टर की तरह काम करते हैं। जब आप रात में केसर वाले दूध का सेवन करते हैं तो ये नींद को बेहतर बनाने के साथ स्टेमिना बिल्डिंग में मदद कर सकता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer