punjab bathinda AAP MLA amit ratan arrested with PA taking bribe । पंजाब में AAP विधायक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, PA ने 4 लाख गाड़ी में रखे

आप विधायक और PA रिश्वत...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA
आप विधायक और PA रिश्वत लेते गिरफ्तार

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस को 4 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कोटफत्ता बठिंडा के सर्किट हाउस पहुंचे थे। गांव घुद्दा के सरपंच का बिल पास करने के बदले विधायक के PA रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी। जिसके बाद विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर उसे पकड़ लिया। रिश्वत की रकम विधायक की गाड़ी से बरामद हुई। जिसके बाद विजिलेंस ने विधायक को भी हिरासत में ले लिया।

ग्रांट पास करवाने के लिए मांगे थे 4 लाख


बता दें कि गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी के पंचायत के पैसे और ग्रांट फंसी हुई थी जिसको लेकर विधायक के PA रेशम सिंह ने उनसे 4 लाख की रिश्वत मांगी थी। नियम के मुताबिक ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत अफसर यह राशि रिलीज करता था, लेकिन विधायक के दबाव की वजह से वह पैसे नहीं दे रहा था।

PA ने रिश्वत ली, मौके पर मौजूद थे विधायक

पीए रेशम सिंह ने रिश्वत की रकम लेकर गाड़ी में रख ली। उस वक्त विधायक कोटफत्ता गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। विजिलेंस ने DSP संदीप सिंह की अगुआई में यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी के दौरान रेशम सिंह ने भागने की भी कोशिश की, हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद विधायक को भी टीम ने हिरासत में ले लिया। दोनों को सर्किट हाउस में बैठाकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें-

बड़े मार्जिन से जीता था चुनाव

बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में बठिंडा ग्रामीण विधानसभा सीट से AAP के अमित रतन ने 35479 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की थी। अमित रतन को 66096 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे शिअद के प्रकाश सिंह भट्टी को 30617 वोट मिले थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer