T20 World Cup 2023, IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम आज पाकिस्तान के सामने महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भिड़ी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 149 रनों का बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। 150 रनों का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सिर्फ 3 विकेट खोकर 19 ओवर में टारगेट को चेज कर लिया। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 और ऋषा घोष ने नाबाद 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
टीम इंडिया की रिकॉर्ड जीत
150 रन की जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। मैच जीतकर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी T20I जीत भी दर्ज कर ली है। वहीं यह महिला टी20 विश्व कप में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा चेज भी है। इस मैच में जहां ऋचा और जेमिमा ने कमाल की पारी खेली, वहीं 33 रनों की पारी शेफाली वर्मा के बल्ले से भी आई। इसके अलावा कप्तान हरमनप्रीत ने 16 और यस्तिका भाटिया ने 17 रनों का योगदान दिया।
टी20 विश्व कप में टॉप तीन सफल टारगेट का पीछा:
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (2009) – 164 रन
भारत बनाम पाकिस्तान (2023) – 150 रन
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (2016) – 149 रन
पाकिस्तान ने दिया था 150 रन का टारगेट
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 150 रन का टारगेट दिया था। पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 149 रन बनाए। पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह माहरूफ ने नाबाद 68 और आइशा नसीम 43 रन बनाकर लौटीं। भारत की ओर से राधा यादव ने 2 विकेट लिए। वहीं पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट झटका।