Maharashtra Nanded workers who helped catching cattle vhp alleges police beat them stripped । जिन कार्यकर्ताओं ने गोवंश पकड़वाया, पुलिस ने बाद में उन्हें कपड़े उतरवाकर पीटा, VHP के आरोप

VHP कार्यकर्ताओं को पीटता हुआ पुलिसकर्मी- India TV Hindi
Image Source : VIDEO GRAB
VHP कार्यकर्ताओं को पीटता हुआ पुलिसकर्मी

महाराष्ट्र के नांदेड़ से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि जिन VHP कार्यकर्ताओं ने गोवंश पकड़वाया, बदले में पुलिस ने उन्हीं कार्यकर्ताओं को उनके ही गांव मे अर्धनग्न करके बेल्ट से पीटा है। इस मामले में SP नांदेड़ ने जांच के आदेश दिए हैं। दरअसल, एक फरवरी को नांदेड़ के तल्लारी गांव मे रहने वाले विहिप कार्यकर्ताओं को गांव से ही तेलंगाना में गोवंश तस्करी किये जाने की सूचना मिली थी।

VHP के आरोप- कार्यकर्ताओं से ही भिड़ गई थी पुलिस


इसके बाद VHP के लोगों ने पुलिस प्रशाशन को तस्करी की सूचना दी। यही नहीं विहिप के लोगों ने सड़क पर ही गोवंश की गाड़ी को रोक भी रखा था, लेकिन विहिप के आरोपों के मुताबिक मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस उनसे ही भिड़ गई और काफी कहासुनी हुई। इसके बाद आखिरकार विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ लोगों ने मंत्री से लेकर DG तक इसकी शिकायत की और किसी तरह गोवंश जब्त किया गया और दबाव में FIR दर्ज की गई। 

“गोवंश पकड़वाने वालों को चुनकर पीटा”

विहिप कार्यकर्ता किरण राव ने बताया कि इस बीच 4 फरवरी को स्थानीय मेले में ही गोवंश पकड़ाने वाले लड़कों की कुछ अन्य लोगों से बहस हो गयी, लेकिन आरोप है कि 50 से 60 लोगों में से सिर्फ उक्त स्थानीय पुलिस अधिकारी ने चुन-चुन कर उन्हीं लड़कों को बुलवाया और पूरे गांव के सामने जिन्होंने गोवंश की तस्करी को लेकर शिकायत की थी और वरिष्ठ लोगों को कहकर FIR के लिए दबाव बनवाया था, उन सभी लोगों को बारी-बारी से आधे कपड़ें निकलवाये गए और बेल्ट से सबके सामने बुरी तरह पीटा गया। वीडियो में पिटाई करता हुआ पुलिसकर्मी साफ दिखाई दे रहा है। 

पुलिस ने दिए जांच के आदेश

लेकिन अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस भी सकते में है। SP नांदेड़ श्रीकृष्ण कोकाटे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है लेकिन ये भी जांच की जा रही है कि वीडियो मॉर्फ किया है या नहीं। 

ये भी पढ़ें-

मदनी के बयान पर VHP की कड़ी प्रतिक्रिया, बोले- आतंकवाद और अलगाववाद पर क्यों चुप है जमीयत?

जामा मस्जिद में लड़कियों के आने पर लगी रोक, VHP ने कहा- भारत को ईरान बनान चाहते हैं ये मुस्लिम कट्टरपंथी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer