गौतम अडानी को मिला आनंद महिंद्रा का सपोर्ट, ट्वीट कर बोले- भारत के खिलाफ न लगाएं शर्त । Gautam Adani got Anand Mahindra’s support tweeted Do not bet against India

Gautam Adani got Anand Mahindra's support tweeted Do not bet against India- India TV Hindi
Image Source : PTI
गौतम अडानी को मिला आनंद महिंद्रा का साथ

अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से मशहूर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी मुश्किलों में घिरे हुए हैं। एक के बाद एक कई दिक्कतों का उन्हें सामना कर पड़ रहा है। इस बीच गौतम अडानी के समर्थन में महिंद्रा ग्रुप के मालिक आनंद महिंद्रा उतरे हैं। आनंद महिंद्रा ने इस मामले पर विदेशी मीडिया को लताड़ लगाते हुए भारत के खिलाफ शर्त न लगाने की नसीहत दे डाली है।

क्या बोले आनंद महिंद्रा 

मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ग्लोबल मीडिया अनुमान लगा रहा है कि व्यापार क्षेत्र की मौजूदा चुनौतियां वैश्विक आर्थिक शक्ति बनने की भारत की महत्वाकांक्षाओं को नाकाम कर देंगी। मैंने भूकंप, मंदी, युद्ध और आतंकवाद जैसे कई दौर देखे हैं। मैं बस यही कहना चाहूंगा कि भारत के खिलाफ कभी शर्त मत लगाना।

अडानी पर मंडरा रहा संकट

उद्योगपति आनंद महिंद्रा द्वारा यह ट्वीट ऐसे समय पर किया गया है जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट के सामने आने के बाद से ही लगातार गौतम अडानी और अडानी ग्रुप को घाटा हो रहा है। पहले गौतम अडानी द्वारा एफपीओ को वापस लिया गया और इसके बाद अडानी ग्रुप के शेयर्स शेयर मार्केट में तेजी से नीचे गिर रहे हैं। इस कारण अडानी ग्रुप की कंपनियों के 108 बिलियन डॉलर खाक हो चुके हैं। वहीं दुनियाभर के सबसे अमीर लोगों की टॉप 20 की लिस्ट से गौतम अडानी बाहर हो गए हो गए हैं।

अडानी ने तोड़ी चुप्पी

उद्योगपति गौतम अडाणी ने समूह की कंपनियों के शेयरों में जारी गिरावट के बीच गुरुवार को पहली बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, कंपनी की बुनियाद मजबूत है। हमारा बही-खाता ठोस और परिसम्पत्तियां मजबूत हैं। हमारा कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) का स्तर और नकदी प्रवाह काफी मजबूत रहा है तथा लोन चुकाने का हमारा रिकॉर्ड बेदाग है। 

ये भी पढ़ें- हमारी सभी कंपनियों की बुनियाद मजबूत, बही-खाता ठोस और लोन चुकाने का रिकॉर्ड बेदाग: गौतम अडाणी

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer