JEE Main 2023 admit card released for 28 29 30 jan exam -JEE Main 2023 की 28,29 और 30 जनवरी को होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

JEE मेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी- India TV Hindi
Image Source : FILE
JEE मेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी

JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 28, 29 और 30 जनवरी, 2023 को होने वाली जेईई मेन्स 2023 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जो उम्मीदवार आगामी जेईई मेन 2023 जनवरी सेशन की परीक्षा में शामिल होंगे, वे सभी अपने एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in  पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने 28, 29 और 30 जनवरी, 2023 को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। NTA के ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, ’28, 29 और 30 जनवरी को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। 31 जनवरी और 1 फरवरी को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई (मुख्य) सत्र 1 – 2023 के उपक्रम के साथ संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य), 2023 सेशन- 1 (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) के अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और उसमें निहित निर्देशों का पालन करें।’

इस डायरेक्ट लिकं से करें डाउनलोड

‘देश के 290 शहरों और बाहर के 18 शहरों में हो रही परीक्षा’ 


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Mains) – 2023 सेशन- 1 का आयोजन देश भर के 290 शहरों और भारत के बाहर 18 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 24, 25, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2023 को B.E./B.Tech (पेपर I) और 28 जनवरी (दूसरी पाली) B.Arch और B.Planning (पेपर 2A और पेपर 2B) के लिए कर रही है। कैंडिडेट्स को उनके शहर और उनकी परीक्षा की तारीख के साथ-साथ 18 जनवरी 2023 को शिफ्ट के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया है। 24 और 25 जनवरी की परीक्षा पहले ही सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है’।

बी.आर्क और बी.प्लानिंग (पेपर 2ए और पेपर 2बी) की परीक्षा 28 जनवरी को 285 शहरों और 343 सेंटर्स में लगभग 0.46 लाख उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी। बीई/बीटेक (पेपर I) की परीक्षा 278 शहरों और 507 सेंटर्स पर 2.87 लाख उम्मीदवारों के लिए 29 और 30 जनवरी को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- क्या होता है EWS रिजर्वेशन? किस-किस को मिलता है यह स्पेशल कोटा ? जानिए सबकुछ
Diamond Crossing जहां चारों तरफ से आती हैं Trains, जानिए ये अजूबा देश में कहां है

 

Latest Education News

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer