Shubman Gill Record Creates Problem Shikhar Dhawan Prithvi Shaw Ruturaj Gaikwad Return to ODI team | शुभमन गिल का फॉर्म इन खिलाड़ियों के लिए बना सिरदर्द, टीम इंडिया में वापसी की राह हुई मुश्किल

शुभमन गिल- India TV Hindi
Image Source : PTI
शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल ने अपनी प्रतिभा का परिचय पहले 20 वनडे इंटरनेशनल में ही दुनिया को दे दिया है। महज 20 मैचों की 20 पारियों में उन्होंने 1142 रन बना लिए हैं। इतने ही मैचों में वह तीन शतक और 5 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। सबसे खास बात यह है कि वह वनडे में दुनियाभर के सबसे युवा दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक। फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक। उनका मौजूदा फॉर्म जहां भारतीय फैंस को दिन-प्रतिदिन नई खुशियां दे रहा है। वहीं कुछ साथी खिलाड़ियों के लिए यह सिरदर्द भी बन गया है।

शुभमन गिल के लाजवाब प्रदर्शन से अब कुछ अन्य भारतीय ओपनर्स के लिए वनडे क्रिकेट में फिलहाल वापसी की राह मुश्किल हो गई है। वहीं इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी भारत में होना है। उससे पहले गिल और रोहित की जोड़ी का लगातार शानदार शुरुआत देना टीम इंडिया के लिए एक सकारात्मक पहलू बनकर उभर सकता है। अब बात करते हैं उन खिलाड़ियों की जिनकी राह गिल के इन फॉर्म होने से मुश्किल हो गई है।

शिखर धवन

Image Source : AP

शिखर धवन

शिखर धवन

इस लिस्ट का सबसे बड़ा नाम है शिखर धवन का। पिछली कुछ वनडे सीरीज या कहें कि टी20 वर्ल्ड कप तक लगातार वह वनडे टीम के कप्तान थे। लेकिन टीम इंडिया के वनडे के रंग में आते ही उनसे कप्तानी तो छिनी साथ ही टीम में जगह भी वह गंवा बैठे। धवन ने साल 2022 में रन तो बनाए थे लेकिन उनका स्ट्राइक रेट और पिछले कुछ मैचों से लगातार अहम मैचों में खराब बल्लेबाजी पर सवाल उठने लगे थे। यही कारण रहा कि वह श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज से भी बाहर कर दिए गए। इसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद तीन वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज के लिए भी सलामी बल्लेबाज की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण है शुभमन गिल का लगातार शानदार प्रदर्शन। वहीं इस लिहाज से धवन की वर्ल्ड कप 2023 तक वापसी की राह अब मुश्किल नजर आ रही है।

पृथ्वी शॉ

Image Source : GETTY IMAGES

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टी20 स्क्वॉड में जगह मिली है। यहां उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी या नहीं यह कहना मुश्किल होगा। लेकिन वनडे में अभी उनकी वापसी की राह आसान नहीं है। शॉ के लिए सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी उनके ही साथी खिलाड़ी शुभमन गिल हैं। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में हाल ही में 379 रनों की जबरदस्त पारी खेलने के बाद पृथ्वी शॉ ने सभी का ध्यान जरूर खींचा लेकिन वनडे टीम में उनका आना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 6 वनडे मैचों में 189 रन बनाए हैं। 49 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।

ऋतुराज गायकवाड़

Image Source : AP

ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़

भारत के लिए अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच खेलकर 19 रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को भी उम्मीदें थीं कि वह वनडे टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज जगह बनाएंगे। लेकिन शुभमन गिल ने अपनी लाजवाब बैटिंग से उनकी इन मंसूबों पर लगभग पानी फेर दिया है। इसके बाद अभी वनडे क्रिकेट में ऋतुराज के लिए दिल्ली दूर नजर आ रही है। वहीं वर्ल्ड कप 2023 तो उनके लिए एक सपना साबित हो सकता है। हालांकि, वह भारतीय टीम के टी20 स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer