जेपी नड्डा की राजनीति में आने की क्या है कहानी,’आप की अदालत’ शो में बीजेपी अध्यक्ष ने बताई-What is the story of JP Nadda entering politics, BJP President told in the show ‘Aap Ki Adalat’

आप की अदालत' शो में बीजेपी अध्यक्ष- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
आप की अदालत’ शो में बीजेपी अध्यक्ष

देश के सबसे लोकप्रिय और चर्चित शो ‘आप की अदालत’ के नए एपिसोड के दूसरे मेहमान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों के बेबाक जवाब दिए। उनसे पहला सवाल पूछा गया कि जब परिवार में सभी दूसरे फील्ड में हैं, तो आप राजनीति में कैसे आ गए। 

इस पर उन्होंने अपने जवाब में कहा कि जेपी के आंदोलन ने मुझे काफी प्रभावित किया। इमरजेंसी का सपोर्ट न करने पर मेरे पिता को हटाने का काम किया गया। रजतजी ने जेपी नड्डा से पूछा कि आप आईएएस, आईपीएस भी बन सकते थे। इस पर उन्होंने अपने जवाब में कहा कि ‘मैंने घर के अहम राजनीतिक मसलों को घर की टेबल पर परिवार के संग डिस्कस किया। मुझे राजनीति में आने के लिए परिवार का सपोर्ट मिला।’

रजतजी ने उनसे पूछा कि आप राजनीति को परिवार में ले आए, यह पूछने पर उन्होंने कहा कि मैं राजनीति को परिवार में नहीं लाया, केवल मैं राजनीति में आया। उन्होंने बताया कि राजनीति में काम करने के कारण राजनीतिक परिवार से ही मेरा वैवाहिक संबंध जुड़ा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer