प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के जरिए छात्रों की परीक्षा के तैयारी के बारे में जानते हैं। वह खुद कई छात्रों से बातचीत करते हैं। इस बार भी पीएम मोदी छात्रों से बातचीत करने वाले हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट किया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पीएम मोदी ने केंद्रीय विधालय संगठन के ट्वीट को मेशन करते हुए लिखा हि लाजवाब!सुरों में पिरोई गई विद्यार्थियों की यह भावना परीक्षा के उत्सव में नए रंग भरने वाली है, उन्हें उत्साहित करने वाली है। पीएम मोदी ने इस ट्वीट के जरिए बच्चों की तारीफ की है।
पीएम मोदी इस गाने के हुए मुरीद
दरअसल, पिथौरागढ़ में स्थित केंद्रीय विधालय के छात्र-छाआओं ने एक ऐसा गाना गाया है कि मोदी भी इस गाने के दिवाने हो गए हैं। छात्र-छात्राओं ने जो गाना गया है। उस गाने का बोल है, चली रे चली, मेरी कलम चली…परीक्षा भवन में मेरी कलम चली… इस वीडियो को केद्रीय विधालय की अधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।
इस तारीख को होने वाला है आयोजन
आपको बता दें कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम 27 जनवरी 2023 को होने जा रहा है। अगर आप अपने बच्चों को इस कार्यक्रम में ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए innovateindia.mygov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। वहीं, बाकी जानकारी भी आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगी।