Suryakumar Yadav becomes the first Indian to get 900+ rating in ICC mens T20I rankings for batting | सूर्यकुमार यादव ने ध्वस्त किए सारे कीर्तिमान, आईसीसी रैंकिंग में पहली बार ये कारनामा

SuryaKumar Yadav - India TV Hindi
Image Source : BCCI
SuryaKumar Yadav

ICC T20I Rankings : टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सारे कीर्तिमान एक ही झटके में तोड़ दिए हैैं। आईसीसी की ओर से टी20 की नई रैंकिंग जारी की गई है, जिसमें सूर्य कुमार यादव नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हैं। उनका नंबर वन होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन उन्होंने जो रेटिंग हासिल की है, वो अपने आप में नई बात है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में जो आज तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं कर पाया है, वो कारनाम अब सूर्यकुमार यादव ने कर दिखाया है। सूर्य कुमार यादव के बाद नंबर दो पर पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव की लीड मोहम्मद रिजवान से काफी ज्यादा हो गई है और उन्हें पीछे कर पाना हाल फिलहाल तो संभव नजर नहीं आता। मोहम्मद रिजवान की रेटिंग 836 है। 

SuryaKumar Yadav

Image Source : PTI

SuryaKumar Yadav

सूर्य कुमार यादव 900 की रैटिंग हासिल करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी, दुनिया के तीसरे बैटर 

आईसीसी की ओर से जारी नई टी20 रैंकिंग में सूर्य कुमार यादव 908 की रेटिंग के साथ नंबर एक पर हैं। अभी तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी यहां तक नहीं पहुंचा है। दुनिया के दो ही बल्लेबाज 900 की रेटिंग को छूने में कामयाब हुए हैं, इसमें एक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच और दूसरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डेविड मलान हैं। सूर्य कुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में शतकीय पारी खेली थी, इसी का फायदा अब सूर्य कुमार यादव को मिलता हुआ नजर आ रहा है। इस बीच टीम इंडिया अब श्रीलंका से वन डे सीरीज खेल रही है, इसके पहले मैच में सूर्य कुमार यादव को खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन जल्द ही भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज में भी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे, जिसमें फिर से सूर्य कुमार यादव का जलवा दिखाई देगा। 

SuryaKumar Yadav

Image Source : PTI

SuryaKumar Yadav

एरॉन फिंच को सूर्य कुमार यादव ने पछाड़ा, डेविड मलान से बस जरा सा पीछे 
अब तक आईसीसी की टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग की बात की जाए तो इसमें एरॉन फिंच ने तीन जुलाई 2018 को 900 का अंक छूआ था। इसके बाद इंग्लैंड के डेविड मलान ने एक दिसंबर 2020 को 915 का आंकड़ा छू लिया था। यानी एरॉन फिंच का रिकॉर्ड तो सूर्यकुमार यादव ने तोड़ ही दिया है, लेकिन अभी डेविड मलान उनसे कुछ आगे चल रहे हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव का बल्ला उसी तरह से चला तो फिर डेविड मलान का कीर्तिमान भी पीछे छूटना करीब करीब तय माना जा रहा है। इस बीच सूर्य कुमार यादव ने वो कमाल को कर ही दिखाया है, जो अब तक भारत का कोई भी बैटर नहीं कर पाया है, देखना होगा कि सूर्या अभी कितने और आगे जाते हैं। 

Latest Cricket News

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer