Every student should give this exam for government job see the list । अगर करनी है सरकारी नौकरी तो हर छात्र को देना चाहिए ये एग्जाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Competition EXAM- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO
हर ग्रेजुएट उम्मीदवार को देनी चाहिए ये परीक्षा।

अगर आप एक छात्र हैं और ग्रेजुएशन कर रहे हैं या ग्रेजुएट हो चुके हैं, तो आपको नौकरी पाने के लिए मेहनत तो करनी पड़ेगी। ये तो आपको भी पता होगा कि देश में उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होती है और वैकेंसी कम। इसलिए किसी भी सरकारी भर्ती के लिए कंपटीशन बढ़ जाता है। जो छात्र जो सरकारी नौकरी पाना तो चाहते हैं पर जानकारी न होने की वजह से वे भर्ती परीक्षा से वंचित रह जाते हैं, उनके लिए हम यहां एक लिस्ट लेकर आए हैं। जिनमें हम छात्रों को उन परीक्षा के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जरिए जो सरकारी नौकरी पा सकते हैं। छात्रों को बता दें कि हर भर्ती परीक्षा के लिए उन्हें मेहनत करना ही पड़ेगा, जिसके बाद उन्हें उनकी मंजिल मिल ही जाएगी।

किसी भी भर्ती परीक्षा के लिए कंपटिशन एग्जाम टफ होना लाजमी है, लेकिन अगर पूरे मन से मेहनत की जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं है। छात्रों को बस सही दिशा और दशा में काम करने की जरूरत है। कई बार छात्र निराश हो जाते हैं और बीच में ही अपनी तैयारी छोड़ देते हैं। ऐसा छात्रों को नहीं करना चाहिए आपको हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए। किसी ने कहा कि अंधेरे के बाद रोशनी आती ही है, इसलिए आपको हार नहीं मानना है। यहां हम आपसे एक लिस्ट साझा कर रहे हैं, इसे देख आप अपनी तैयारी के मुताबिक उस एग्जाम में शामिल सकते हैं और सरकारी नौकरी पा सकते हैं।

  • आईबीपीएस के एग्जाम- ये बैकिंग सेक्टर से जुड़ा एक बोर्ड होता है। जो बैकों में खाली पदों के लिए भर्ती आयोजित करता है। इस एग्जाम में ग्रेजुएट उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
  • सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (CSE)- इस एग्जाम में किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं।
  • इंडियन इकोनॉमिक सर्विस एग्जामिनेशन- इस एग्जाम में इकोनॉमिक्स/सटैटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले स्टूडेंट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • इंडियन स्टैटिकल सर्विस एग्जामिनेशन- इस परीक्षा में स्टैटिक्स बैकग्राउंड वाले छात्र ही आवेदन करने के पात्र हैं।
  • कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (CDSE)- इस परीक्षा में किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
  • कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जामिनेशन- इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS की डिग्री होनी जरूरी है।
  • नेशनल डिफेंस एकेडमी एंड नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन- इस एग्जाम में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी इंस्टिट्यूट से फिजिक्स/केमेस्ट्री/मैथ से ग्रेजुएट की डिग्री होनी जरूरी है।
  • इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन (IES)- इस परीक्षा में बैठने वाले छात्र के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/बीटेक की डिग्री होनी जरूरी है।
  • स्टाफ सेलेक्शन कमीशन परीक्षा (विभिन्न कैडरों के लिए)- इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएशन होना जरूरी है।
  • रिजर्व बैंक आफ इंडिया सर्विस बोर्ड परीक्षा- इस परीक्षा में किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  • नेशनल बैंक फार एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवपलपमेंट ऑफिसर परीक्षा- इस परीक्षा में एग्रीकल्चर से ग्रेजुएट उम्मीदवार व अन्य पदों पर किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं।
  • डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन में टेलीकॉम ऑफिसर के लिए एग्जाम- किसी भी स्ट्रीम के ग्रेजुएट उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग- इंजीनियरिंग ग्रेजुएट इस एग्जाम में शामिल होने के पात्र हैं।

    इसे भी पढ़ें-

    1 लाख लोगों को दी जाएगी सरकारी नौकरी, 200 बच्चों को भेजेंगे जापान; चुनाव से पहले CM शिवराज ने किया बड़ा ऐलान

    आईआईटी से पढ़े हैं नोएडा के नए डीएम, जानें जिलाधिकारी मनीष वर्मा का सक्सेसफुल करियर

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer