MWC 2023 Xiaomi 13 Lite Launched with 5 Camera with sony sensor know price features specifications । शॉओमी ने MWC 2023 में लॉन्च किया 5 कैमरे वाला Xiaomi 13 Lite स्मार्टफोन, जानें भारत में कब आएगा

Xiaomi 13 series, Xiaomi 13, Xiaomi 13 Pro, Xiaomi 13 Lite, MWC 2023, शाओमी, शाओमी 13 सीरीज, शाओमी 1- India TV Paisa
Photo:फाइल फोटो शॉओमी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में कई प्रोडक्ट को शोकेस करने वाली है।

Xiaomi 13 Lite Launched: दुनिया का सबसे बड़ा टेक शो मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इस समय बार्सिलोना में चल रहा है। दुनियाभर की कंपनिया अपने अपकमिंग स्मार्टफोन और कॉन्सेप्ट फोन से इस शो में पर्दा उठा रही हैं। इस बीच दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी भी अपने अपकमिंग प्रोडक्ट से पर्दा उठा रही है। शाओमी ने MWC 2023 में अपनी xiaomi 13 सिरीज ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। xiaomi 13 सिरीज में कंपनी ने xiaomi 13, xiaomi 13 Pro और xiaomi 13 lite को लॉन्च किया है। 

xiaomi 13 lite ग्लोबल मार्टेक में बायर्स के लिए 8 मार्च से उपलब्ध हो पाएगा। इस फोन की अगर कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 499 यूरो यानी 43,750 रुपये पर लान्च किया है। फिलहाल अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। 

xiaomi 13 Lite Specifications

शाओमीने xiaomi 13 lite में 6.5 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले दी है जो कि फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। साथ में इसमें यूजर्स को सन लाइट में बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए 1000 निट्स की ब्राइटनेस भी दी गई है। डिस्प्ले HDR 10+ फीचर्स को सपोर्ट करता है जिससे आप ओटीटी कंटेंट का भी मजा उठा सकते हैं। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है। 

xiaomi 13 Lite Memori and Battery

शाओमी ने xiaomi 13 lite में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 1 चिपसेट का प्रोसेसर दिया है जो एड्रेनो 644 GPU पर काम करता है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB इंटर्नेल स्टोरेज के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। 

xiaomi 13 Lite Camera Specifications

xiaomi 13 lite में कंपनी ने सबसे ज्यादा कैमरे सेक्शन पर फोकस किया है। कंपनी ने इसके रियर में 3 कैमरे दिए हैं जबकि वहीं फ्रंट में भी यूजर्स को 2 कैमरे मिलते हैं। रियर साइड में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ आता है जिसमें सोनी IMX766 सेंसर दिया गया है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड कैमरा है जबकि तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में इसके 32 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाला है। 

यह भी पढ़ें- OnePlus 11R 5G की भारत में सेल शुरू, 50MP कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर, जानें प्राइस और डिस्काउंट ऑफर

यह भी पढ़ें- Nokia New Logo: Nokia ने 60 साल बाद बदला अपना Logo, जानें क्यों कंपनी ने लिया ये फैसला?

 

Latest Business News

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer