यूपी के छात्रों के लिए अहम सूचना है। वे छात्र को बीएड प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के बारे में सोच रहे हैं। वे जल्दी ही फार्म भर दें क्योंकि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी कल, 3 मार्च को यूपी बीएड 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद कर देगा। जो इच्छुक उम्मीदवार अभी तक रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार विलंब शुल्क के साथ 10 मार्च तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यूपी बी.एड. जेईई 2023 का एडमिट कार्ड 13 अप्रैल को जारी किया जाएगा। बता दें कि इसकी परीक्षा भी अप्रैल में आयोजित होगी।
कब होगी परीक्षा?
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड 13 अप्रैल 2023 को जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर जारी होगा। ध्यान दें कि यह प्रवेश परीक्षा 24 अप्रैल, 2023 को आयोजित की जाएगी। हम सलाह देते हैं कि आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और इसके अनुसार ही आवेदन करें। नोटिस के मुताबिक, “जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2022 तक स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण किया है या वर्ष 2023 में स्नातक/स्नातकोत्तर के अंतिम वर्ष में शामिल होने वाले उम्मीदवार यूपी संयुक्त बी.एड प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म भरने के पात्र हैं।”
कितनी है फीस
बता दें कि यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1400 रुपये फीस देना होगा। वहीं, राज्य के एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यह फीस 700 रुपये ही है। वहीं, अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों को भी 1400 रुपये का शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त, लेट फीस के साथ एग्जाम फीस 2000 रुपये है। एससी/एसटी के लिए 1000 रुपये और अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 2000 रुपये है। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
Click here for the direct link to apply
UP B.Ed. 2023: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
फिर होमपेज पर UP B.E.d रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखने लगेगा।
फिर खुद को रजिस्टर करें और आवेदन पत्र के साथ आगे बढ़ें।
अब इसे सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल के रख लें।
इसे भी पढ़ें-
आखिर पायलट को आसमान में कैसे मिल जाता है रास्ता? जानें यहां पूरी डिटेल
LIC एडीओ का कॉल लेटर कल होगा जारी, यहां जानें कैसे करना है डाउनलोड