करोड़पति कारोबार एलन मस्क की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही हैं। पहले ही ट्विटर से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे मस्क के सामने एक और बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर के पूर्व सीईओ और को-फाउंडर जैक डोर्सी ने एक नई सोशल मीडिया एप लॉन्च कर दी है।
डोर्सी ने इसे ब्लूस्काई (Bluesky) के नाम से पेश किया है। यह दिखने में ठीक ट्विटर (Twitter) जैसा ही है। ऐसे में इसे ट्विटर का सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है। ब्लूस्काई को अभी टेस्टिंग के लिए एप्पल के एप स्टोर पर पेश किया गया है। जल्द ही यह एंड्रॉइड पर भी देखने को मिल सकता है।
ट्विटर जैसा रंग ढंग
डोसी का ब्लूस्काई एप काफी हद तक ट्विटर जैसा ही है। इसका रंग भी ट्विटर से मिलता जुलता है। वहीं इसमें भी लोगों को माइक्रो ब्लॉगिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा यूजर्स यहां आकर ट्वीट और फॉलो कर सकते हैं। दोनों एप इस हद तक एक जैसे हैं कि ट्विटर जहां वैलकम स्कीन पर पूछता है “What’s happening?” तो ब्लूस्काई ऐप “What’s up?” कहता है।
सिर्फ एप्पल स्टोर पर उपलब्ध
फिलहाल, ब्लूस्काई ऐप टेस्टिंग के दौर में है। इसे एप्पल स्टोर पर उपलब्ध कराया गया है। टेस्टिंग के लिए इसे 2000 से ज्यादा यूजर्स द्वारा इंस्टॉल किया जा चुका है। सभी इम्प्रूवमेंट्स और सुधार सुनिश्चित करने के बाद इस ऐप को सभी यूजर्स के लिए लाइव कर दिया जाएगा। एंड्रॉयड पर भी इसके जल्द आने की उम्मीद है।
ट्विटर से दे चुके हैं इस्तीफा
जैक डोर्सी वो शख्स हैं जिन्होंने ट्विटर को बुलंदियों पर पहुंचाया था। वे टि्वटर के सीईओ पद से इस्तीफा दे चुके हैं। जैक को ऐसे में अब ब्लू स्काई को लांच कर वो टि्वटर को कड़ी चुनौती दे सकते हैं।