महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट पर बुधवार रात चटगांव से मस्कट जाने वाली सलाम एयर की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पायलट की ओर से इंजन से निकलने वाले धुएं का पता चलने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अधिकारी ने जानकारी दी कि विमान में करीब 200 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सवार थे। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षित हैं।
भारतीय हवाई क्षेत्र में था विमान
फ्लाइट बांग्लादेश के चटगांव से ओमान की राजधानी मस्कट जा रही थी। जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में था, तभी उसके इंजन से धुंआ निकलने का पता चला। इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। एयरपोर्ट के कर्मियों ने भी पहले से तैयारी कर ली थी। ऐसे में नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराया गया।
ये भी पढ़ें-
LIVE: त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
एक ट्रेन हादसा, 38 लोगों की मौत और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने तुरंत दे दिया इस्तीफा