केजरीवाल का बीजेपी पर हमला, ‘शराब नीति तो बहाना है, असली मकसद हमारे काम को रोकना Arvind Kejriwal’s attack on BJP Liquor policy is an excuse real aim is to stop our work Manish sisodia Satyendra Jain

 Breaking News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
Breaking News

नयी दिल्ली:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी और केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि शराब नीति एक बहाना है, उनका असली मकसद हमारे काम को रोकना है। उन्होंने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया बीजेपी को आज ज्वाइन कर लें तो कल उनकी रिहाई हो जाएगी। केजरीवाल ने सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को बड़ा देशभक्त बताया। केजरीवाल ने पीएम मोदी की तुलना इंदिरा गांधी से की और कहा कि इंदिरा की तरह अति कर कर रहे हैं।

काम नहीं रुकेगा-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि शराब नीति में कोई घोटाला नहीं हुआ। असल में PM चाहते हैं कि दिल्ली में हो रहा अच्छा काम रुक जाए। हमने सबसे अच्छा काम शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किया है हुआ और दोनो मंत्रियों को जेल में डाल दिया। मैं आश्वासन देता हूं कि काम नहीं रुकेगा।

AAP का समय आ गया है-केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन BJP में शामिल हो जाएं तो उन्हें रिहाई मिल जाएगी। ये बस AAP को रोकना चाहते हैं, पंजाब में हम जीते तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। आप की आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकते।  उसे कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया और AAP का समय आ गया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer