sensex and nifty news Now 9 big losers of last week before the Share Market open today | आज फिर बाजार में आने वाली है आंधी! Share Market खुलने से पहले जानें पिछले हफ्ते के 9 बड़े लूजर कौन?

Share Market Sensex- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Share Market खुलने से पहले जानें पिछले हफ्ते के 9 बड़े लूजर कौन?

Share Market Top Losers: आज इस फरवरी महीने के आखिरी हफ्ते की शरुआत हो गई है। दिन सोमवार है, आज फिर से कारोबार अपनी रफ्तार में होने वाला है। एक्सपर्ट ये अनुमान लगा रहे हैं, लेकिन पिछले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में आई रिकॉर्ड गिरावट ने टॉप-10 कंपनियों की कमर तोड़ दी है। सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से नौ के मार्केट कैप में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,87,808.26 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,538.64 अंक या 2.52 प्रतिशत नीचे आया था। बाजार में इस बात को लेकर चिंता है कि महंगाई की वजह से अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है। इसके अलावा विदेशी कोषों की निकासी से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा है।

सिर्फ एक कंपनी का बाजार में बजा डंका

समीक्षाधीन सप्ताह में आईटीसी को छोड़कर टॉप 10 में शामिल अन्य सभी कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई। आईटीसी का मार्केट कैप 2,143.73 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,77,910.85 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा। आइए समझते हैं कि पिछले हफ्ते टॉप-10 में से 9 किन कंपनियों की हालत सबसे अधिक खराब रही है।

  1. एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 37,848.16 करोड़ रुपये घटकर 8,86,070.99 करोड़ रुपये रह गया। 
  2. रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत में 36,567.46 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 16,14,109.66 करोड़ रुपये रह गई। 
  3. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 36,444.15 करोड़ रुपये के नुकसान से 12,44,095.76 करोड़ रुपये पर चा पहुंची।
  4. एचडीएफसी का 20,871.15 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,71,365.94 करोड़ रुपये पर आ गया। 
  5. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 15,765.56 करोड़ रुपये घटकर 5,86,154.58 करोड़ रुपये रह गई। 
  6. इन्फोसिस का मूल्यांकन 13,465.86 करोड़ रुपये के नुकसान से 6,52,862.70 करोड़ रुपये पर आ गया। 
  7. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 10,729.2 करोड़ रुपये घटकर 4,22,034.05 करोड़ रुपये रह गया। 
  8. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन 8,879.98 करोड़ रुपये के नुकसान से 4,64,927.66 करोड़ रुपये पर आ गया। 
  9. हिंदुस्तान यूनिलीवर की बाजार हैसियत 7,236.74 करोड़ रुपये घटकर 5,83,697.21 करोड़ रुपये रह गई। 

ये भी पढ़ें: अमेरिका से आई बुरी खबर, सोमवार को भारतीय बाजारों में फिर मच सकता है हाहाकार

 

Latest Business News

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer