80 साल के जो बाइडन अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार, जानें उनकी पत्नी ने क्या कही बात?

80 साल के जो बाइडन अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार- India TV Hindi
Image Source : FILE
80 साल के जो बाइडन अगला राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए तैयार

नैरोबी: अफ्रीका दौरे पर गई अमेरिका की पहली महिला नागरिक यानी अमेरिका ​के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन ने अपने पति के अगले चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए लड़ने पर खुलासा किया है। उन्होंने स्पष्ट संकेत दिया है कि राष्ट्रपति जो बाइडन दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव में उतरेंगे। उन्होंने एसोसिएटेड प्रेस को एक खास साक्षात्कार में इस बात का संकेत दिया। वैसे तो जो बाइडन काफी पहले ही कह चुके हैं कि उनका राष्ट्रपति चुनाव में फिर से उतरने का इरादा है, लेकिन उन्होंने अब तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

राष्ट्रपति पद के लिए हो गए बुजुर्ग, 

वैसे उन्होंने इन प्रश्नों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है कि क्या वह राष्ट्रपति पद पर बने रहने के लिए बहुत बुजुर्ग हो गये हैं। वह दूसरे कार्यकाल के आखिर तक 86 साल के हो जाएंगे। जिल बाइडन ने कहा, ‘वह (जो बाइडन) कहते हैं कि उन्होंने अपना सफर पूरा नहीं किया है।’

नैरोबी के दौरे पर गई हैं जिल बाइडन

जिल बाइडन अफ्रीका की पांच दिवसीय यात्रा के तहत दूसरे एवं आखिरी पड़ाव में नैरोबी में थीं। जिल बाइडन ने कहा, ‘उन्हें कितनी बार कहना होगा ताकि आपको विश्वास हो।’ बाइडन के सहयोगियों का कहना है कि प्रथम चंदा संग्रहण दौर के समापन के बाद अप्रैल में यह घोषणा की जा सकती है। बताया जाता है कि प्रथम महिला की राष्ट्रपति बाइडन के भावी कार्यक्रम के संदर्भ में अहम भूमिका रहती है। जिल बाइडन ने हंसते हुए कहा, ‘(इसीलिए) क्योंकि मैं उनकी पत्नी हूं।’ हालांकि उन्होंने इस सवाल को खारिज कर दिया कि राष्ट्रपति पद के लिए पुन: चुनाव में उतरा जाए, इस विषय में उनका निर्णायक अहम होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Around the world News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer