Uddhav Thackeray political career ends after losing Shiv Sena name and symbol, twitter poll results | नाम-निशान जाने के बाद उद्धव का सियासी करियर खात्मे की ओर? पोल में मिले चौंकाने वाले नतीजे

Shiv Sena Poll, Shiv Sena Poll News, Uddhav Thackeray News, Uddhav Thackeray Shiv Sena- India TV Hindi
Image Source : PTI
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे।

निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को ‘शिवसेना’ नाम और पार्टी का चुनाव निशान ‘तीर-कमान’ आवंटित कर दिया था। आयोग के इस फैसले को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि आयोग का यह फैसला उद्धव के सियासी करियर के ताबूत में आखिरी कील साबित हो सकता है। ऐसे में इंडिया टीवी ने इस मसले पर जनता की राय जानने के लिए एक ट्विटर पोल किया, जिसके नतीजे चौंकाने वाले रहे।

क्या खत्म हो जाएगा उद्धव का राजनीतिक करियर?


अपने ट्विटर पोल में इंडिया टीवी ने पूछा था कि ‘क्या शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और तीर-कमान का निशान मिलने के बाद क्या उद्धव ठाकरे का राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा?’ पोल के नतीजे चौंकाने वाले रहे और वोट करने वाले 68.6 फीसदी लोगों ने कहा कि चुनाव आयोग का यह फैसला उद्धव के राजनीतिक करियर का खात्मा करने के लिए काफी है। वहीं, 26 फीसदी लोगों का मानना था कि उद्धव सियासत में अभी भी सर्वाइव कर सकते हैं। वोट करने वालों में 5.6 फीसदी लोग ऐसे भी रहे जो किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे।

Shiv Sena Poll, Shiv Sena Poll News, Uddhav Thackeray News, Uddhav Thackeray Shiv Sena

Image Source : INDIA TV

ट्विटर पोल के नतीजे।

‘शिंदे के पास ज्यादा MPs और MLAs का समर्थन’

3 सदस्यीय आयोग ने अपने आदेश में कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे को 55 में से 40 विधायकों और 18 में से 13 लोकसभा सदस्यों का समर्थन हासिल था। आदेश में आयोग ने ठाकरे गुट को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नाम और ‘मशाल’ चुनाव चिह्न को बनाए रखने की इजाजत दी, जो उसे राज्य में विधानसभा उपचुनावों के समाप्त होने तक एक अंतरिम आदेश में दिया गया था। इसी के साथ 1966 में बाल ठाकरे द्वारा शिवसेना की स्थापना के बाद पहली बार ठाकरे परिवार ने पार्टी का नियंत्रण खो दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer