Chhattisgarh Video of firing in marriage came to the fore police became strict। छत्तीसगढ़: शादी में फायरिंग हुई तो पुलिस हुई सख्त, जिला पंचायत उपाध्यक्ष और बेटे की लाइसेंसी पिस्तौल जब्त

Firing- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PICTURE
फायरिंग

रायपुर: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा जिले में एक विवाह समारोह के दौरान गोली चलाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है, जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। पुलिस ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष और उसके बेटे की लाइसेंसी पिस्तौल जब्त कर ली है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल सोनी ने बताया कि इस महीने की 12 तारीख को रासोट गांव में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह के बेटे शांतनु प्रताप सिंह के विवाह समारोह के दौरान गोली चलाने की घटना के बाद पुलिस ने सिंह और उनके बेटे की लाइसेंसी पिस्तौल जब्त कर ली है। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विवाह समारोह के दौरान पुरुषों और महिलाओं द्वारा पिस्तौल चलाने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था। जब पुलिस को जानकारी मिली कि यह वीडियो जांजगीर-चांपा जिले का है तब पामगढ़ थाने के थानेदार को जांच करने और इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि​ एक समारोह के दौरान कुछ महिलाएं और पुरुष पिस्तौल से लगातार गोली चला रहे हैं और वहां मौजूद लोग उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। सोनी ने बताया कि समारोह में मौजूद लोगों के बयान और स्थल पर की गई जांच के बाद यह सामने आया कि लाइसेंस धारकों ने शस्त्र लाइसेंस के नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया है। 

उन्होंने बताया कि शस्त्र लाइसेंस के निलंबन और इसकी जब्ती की सिफारिश के साथ एक रिपोर्ट जिला कलेक्टर को भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें- 

दाने-दाने को मोहताज पाकिस्तान, लोन मिलने में भी आ रही मुश्किल, जानें क्या है वजह 

मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम से रात 1 बजे की ग्राउंड रिपोर्ट, ठंड के बावजूद हजारों लोगों से पटा पंडाल, श्याम मानव को दी चुनौती

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer