Giriraj Singh said on ashard madani that All Muslims in India have Hindu DNA । ‘भारत में जो मुस्लिम हैं, उन सबका डीएनए हिंदू’, जानें अशरद मदनी को लेकर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

Giriraj Singh- India TV Hindi
Image Source : FILE
गिरिराज सिंह

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘भारत में जो मुस्लिम हैं, उन सबका डीएनए हिंदू है..वो हमारे परिवार के लोग हैं। कल धर्म पर दो कार्यक्रम हुए, एक आर्य समाज का जिसमें पीएम मोदी ने धर्म की कितनी अच्छी व्याख्या की, सबका साथ की लाइन पर लेकिन दूसरे कार्यक्रम में माहौल बिगाड़ने वाला बयान दिया गया।’

गिरिराज ने कहा, ‘एक धर्मगुरु ने नाराजगी दी, मंच पर मौजूद सभी लोगों को नाराजगी जताना चाहिए था। मुस्लिम धर्म का मात्र 1400 साल का इतिहास, इससे पुराना तो ईसाई धर्म है। भारत में जो मुस्लिम उन सबका डीएनए हिंदू है, वो हमारे परिवार के लोग हैं।’

सबसे पुराना सनातन धर्म है: गिरिराज 

गिरिराज ने कहा, ‘सबसे पुराना सनातन धर्म है, सनातन धर्म का न आदि न अंत है। मुस्लिम लोग तलवार के दम पर डरकर धर्म बदल दिए। मुगलों में खिलजी जैसे जितने शासक हुए, सबने अत्याचार करते हुए लोगों का धर्म परिवर्तन कराया। ऐसे लोग घरवापसी चाहते हैं तो बिल्कुल स्वागत है।’

गिरिराज ने ये भी कहा, ‘संविधान के हिसाब से क्यों नहीं चलते, ये पहनावे पर दबाव क्यों? कौन क्या पहने, क्या नहीं ये सब संविधान के अधिकार से चलना चाहिए।’

ये भी पढ़ें- 

झारखंड: कांग्रेस ने की बड़ी कार्रवाई, राज्य के महासचिव समेत 4 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड किया, ये है वजह

Exclusive: ‘मनु ने सबसे पहले ॐ को पूजा, हम उसी को पूजते हैं’, जानें जमीयत चीफ अरशद मदनी ने और क्या कहा

Latest India News

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer