‘हम जातिवाद के खिलाफ, भारत बने हिंदू राष्ट्र’, आप की अदालत में बोले बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Pandit Dhirendra Shastri of Bageshwar Dham in your court- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
आप की अदालत में बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री

इंडिया टीवी के साप्ताहिक कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ के कटघरे में इस बार बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री बैठे। उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा के कई तीखे सवालों का जवाब दिया। उनपर पथ रहे सवालों और आरोपों को लेकर उन्होंने  अपनी तरफ से सफाई पेश की। इस दौरान उन्होंने रजत शर्मा के एक सवाल के जवाब के दौरान कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बना देना चाहिए। हिंदू राष्ट्र बनने से देश में रामराज्य आएगा और इसी से भारत विश्व गुरु बन सकेगा। 

हिंदू राष्ट्र से ही भारत बन सकेगा विश्वगुरु – धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने आप की अदालत में कहा, “मैं जातिवाद के खिलाफ हमेशा से रहा हूं। देश में जाति के नाम पर राजनैतिक रोटियां सेंकी जा रही हैं और यह रोटियां कब तह सेंकी जाएंगी?” उन्होंने कहा कि जाति के नाम पर अब वोट लेना बंद किया जाए और भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाये। इससे देश में सामाजिक समानता और समरसता और सौहाद्रता होगी। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हिंदू राष्ट्र बनने से देश में न पत्थर गलेंगे और न ही रामचरितमानस का अपमान होगा और न ही उसकी प्रतियां जलेंगी। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र होगा तो देश में रामराज्य आ जाएगा और भारत विश्व गुरु बन जायेगा। 

बस हिंदू राष्ट्र घोषित होने की देरी है – धीरेन्द शास्त्री 

संविधान में देश को धर्मनिरपेक्ष होने के सवाल पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि संविधान का पहला पन्ना ही भगवान राम के नाम पर बनाया गया। उन्होंने कहा कि जिस देश का संविधान का पहला पन्ना ही भगवान राम से प्रारंभ हो वह देश हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान में देश के पंथनिरपेक्ष होने की बात कही गई है और धर्म केवल सनातन है बाकी सब पंथ हैं। अत: भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत पहले भी हिंदू राष्ट्र था और अब भी है बस घोषणा की देरी है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer