Shubman Gill and Mohammad Siraj will get big reward from ICC Player of the Month Nomination | शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को मिलेगा ICC की ओर से बड़ा इनाम, जानिए कौन कौन हैं दावेदार

Shubman Gill, Mohammed Siraj- India TV Hindi
Image Source : GETTY/PTI
Shubman Gill, Mohammed Siraj

ICC Player of the Month Nomination Shubman Gill, Mohammed Siraj, Dwayne Conway : टीम इंडिया के लिए करीब एक महीने से शानदार प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अब एक और बड़ा इनाम मिलने की संभावना जताई जा रही है। शुभमन गिल ने जहां लगातार शतक और दोहरे शतक लगाकर आईसीसी की रैंकिंग में जबरदस्त उछाल हासिल किया है, वहीं मोहम्मद सिराज अपने प्रदर्शन की दम पर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक कुर्सी पर काबिज हो गए हैं। अब आईसीसी ने फैसला किया है, भारत के इन दोनों खिलाड़ियों को इनाम दिया जाएगा। हालांकि ये इनाम इतना भी आसान नहीं है, पहले तो इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच घमासान होगा ओर इसके बाद न्यूजीलैंड के ड्वोन कॉन्वे भी इसके लिए दावेदार हैं। हालांकि इन तीन में से किसी एक को ही अवार्ड दिया जाएगा। 

Shubman Gill

Image Source : PTI

Shubman Gill

आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और ड्वोन कॉन्वे को किया नॉमिनेट 

आईसीसी ने जनवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए भारत के दो खिलाड़ियों शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज के अलावा ड्वोन कॉन्वे को भी नॉमिनेट किया है। शुभमन गिल ने वनडे और टी20 दोनों में पिछले कुछ समय में कमाल का प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ पिछले ही साल टी20 आई में डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि शुरुआती कुछ मैचों में वे नाकाम रहे, लेकिन लगातार मिल रहे मौकों का फायदा शुभमन गिल ने उठाया और कुछ ही समय बाद उनका फार्म टी20 में भी नजर आने लगा। लेकिन शुभमन गिल का तूफान आया न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में जो हैदराबाद में खेला गया था। इस मैच में शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रन की तूफानी पारी खेली। शुभमन गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन के लगातार तीन छक्कों के साथ 200 रन बनाए और इसके साथ ही वनडे में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अपने अगले दो मैचों में 40 नाबाद और 112 के स्कोर के साथ 360 के कुल योग के साथ सीरीज को खत्म किया, जो एक कीर्तिमान है। गिल का तूफान अभी टी20 में भी आना बाकी था, ये आया अहमदाबाद में जब न्यूजीलैंड के ही खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में गिल ने 63 गेंदों पर शानदार नाबाद 126 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वे तीनो फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। 

Mohammad Siraj

Image Source : AP

Mohammad Siraj

 

मोहम्मद सिराज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज
आईसीसी ने मोहम्मद सिराज को भी इसके लिए नॉमिनेट किया है। आपको पता ही है कि इस वक्त जसप्रीत बुूमराह टीम इंडिया से चोट के चलते बाहर हैं, लेकिन मोहम्म्द सिराज ने कमाल का प्रदर्शन कर उनकी कमी भारतीय टीम को नहीं खेलने दी। शानदार गेंदबाजी के बल पर ही वे आईसीसी की वनडे रैंकिंग में भी जोश हेजलवुड को पीछे करते हुए नंबर एक के गेंदबाज बन गए हैं।  सिराज ने गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में सात ओवरों में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे। अपने अगले दो मैचों में सिराज ने तीन और चार विकेट भी झटके। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ एक हाई स्कोरिंग मैच में 10 ओवरों में 46 रन देकर चार विकेट अपने नाम कर लिए। उनके अलावा आईसीसी ने न्यूजीलैंड के ड्वोन कॉन्वे को भी नॉमिनेट किया है, जिन्होंने भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। जनवरी में ही ड्वोन कॉन्वे के बल्ले से तीनों फॉर्मेट में तीन शतक और दो अर्धशतक आए। भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले जब न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर थी, तब भी उनका बल्ला खू​ब जमकर बोल रहा था।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer