अडानी-हिंडनबर्ग मामले को लेकर कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों के पैसे का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद करने के लिए कर रही है। उन्होंने बताया कि LIC और SBI ऑफिस के सामने देशभर के के जिलों में आंदोलन किया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज सुबह 9.30 बजे सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है।
सरकार को घेरने की रणनीति
बता दें, अडानी मामले को लेकर बीते शुक्रवार (3 फरवरी ) विपक्ष ने काफी हंगामा कर दिया था, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार यानी आज 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। आज फिर विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति बनाए हुए है। इसके अवाला BBC डॉक्यूमेंट्री को लेकर भी पीएम मोदी और केंद्र पर विपक्ष हमला बोलने की तैयारी में है।
संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने धरना
कांग्रेस सांसद आज संसद भवन में गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे। सांसदों का कहना है कि सरकार इस मुद्दे पर संसद में चर्चा नहीं होने दे रही है। रविवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 3 सवाल पूछे। उन्होंने लिखा- अडानी समूह पर लगे गंभीर आरोपों के बीच मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है। यह मिलीभगत का साफ इशारा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज से हर दिन हमारी पार्टी सरकार से तीन सवाल पूछेगी।
ये भी पढ़ें
दो कोशिशों के बाद आज दिल्ली को नया मेयर मिलेगा क्या? सुबह 11 बजे होगी एमसीडी की बैठक