Why did Adani Group suddenly cancel the FPO? Know the reason given by Gautam Adani|अडानी ग्रुप ने अचानक FPO क्यों किया कैंसिल? जानिए गौतम अडानी ने इस फैसले के पीछे क्या वजह बताई

गौतम अडानी- India TV Paisa
Photo:अडानी ग्रुप गौतम अडानी

अहमदाबाद : अडानी ग्रुप द्वारा FPO को वापस लिए जाने के बाद ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी ने एक वीडियो वक्तव्य जारी कर इस फैसले के पीछे की वजह बताया। उन्होंने अपने वक्त्व्य में कहा कि FPO के सफलतापूर्वक सब्सक्रिप्शन के बाद इसे वापस लेने के फैसले ने कई लोगों को चौंकाया होगा, लेकिन कल बाज़ार के उतार चढ़ाव को देखते हुए हमारे बोर्ड ने ये महसूस किया कि इस पक्रिया को आगे चलाना नैतिक रूप से ठीक नहीं होगा। 

गौतम अडानी ने कहा- पिछले चार दशकों में बतौर कारोबारी हमारी यात्रा में सभी सहयोगियों की तरफ से गर्मजोशी और समर्थन का सौभाग्य मिला है, खास तौर पर निवेशकों की तरफ से। मेरे लिये ये ज़रूरी है कि मैं ये कबूल करूं कि मैंने ज़िंदगी में जो भी छोटी उपलब्धि हासिल की है, वो निवेशकों के भरोसे की वजह से है। मेरी सारी कामयाबी उनकी कामयाबी है। मेरे लिये मेरे निवेशकों का हित सबसे ऊपर है, और बाकी सब बाद में हैं। निवेशकों को नुकसान से बचाने के लिए हमने FPO वापस ले लिया है। 

उन्होंने कहा कि इस फैसले का हमारे मौजूदा ऑपरेशनंस और भविष्य की योजनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हम परियोजनाओं को समय पर पूरा करने और डिलीवरी पर ध्यान देना जारी रखेंगे। हमारी कंपनी नींव मजबूत हैं। हमारी बैलेंस शीट मजबूत है और संपत्ति मजबूत है। हमारा कैश फ्लो बहुत मजबूत रहा है। हमारे पास अपने कर्ज की देनदारियों को पूरा करने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। बाजार में स्थिरता आने के बाद हम अपनी पूंजी बाजार रणनीति की समीक्षा करेंगे।

Latest Business News

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer