लंबे समय बाद रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने सफलता के कई कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए हैं। ‘पठान’ पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा और दो दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है। हालांकि इस फिल्म को कई हिंदू संगठनों द्वारा बायकॉट का सामना भी करना पड़ा। बायकॉट ट्रेंड पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान आया है। जहां एक ओर पठान फिल्म सफलता के झंडे गाड़ रही है। वहीं इस फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में बायकॉट का सामना भी करना पड़ा। फिल्म की रिलीज को भी कई थिएटरों में रोका गया। फिल्म के पोस्टर फाड़े गए। इन सबके बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी बयान आया है। इसमें उन्होंने पिछले कुछ समय से चल रहे बॉयकॉट ट्रेंड पर भी अपनी बात रखी है।
बायकॉट ट्रेंड पर अनुराग ठाकुर ने कही ये बात
अनुराग ठाकुर ने फिल्मों के बॉयकॉट ट्रेंड के सवाल पर कहा कि हमारी फिल्में आज दुनिया में अपना नाम बना रही हैं। तब इस तरह की यानी बॉयकॉट जैसी बातें आने से वातावरण पर प्रभाव पड़ता है। वातावरण खराब करने के लिए कई बार पूरी जानकारी के बिना भी लोग कमेंट करते हैं तो उसका भी नुकसान होता है, ये नहीं होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बना रखा है कि कोई भी फिल्म थिएटर में जाएगी तो वो वहां से पास होकर ही जाएगी। वे सभी पहलुओं पर नजर रखते हैं। वहां से अनुमति के बाद वे थिएटर में आती है।
SCO फिल्म फेस्टिवल:5 दिन में 58 फिल्मों का प्रदर्शन
वहीं SCO फिल्म फेस्टिवल पर मुंबई में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘SCO फिल्म फेस्टिवल में 5 दिन में 14 देशों की 58 फिल्मों को स्क्रीन किया जाएगा, ये भारत के लिए अपनी उम्दा फिल्मों को दुनिया तक पहुंचाने का अवसर है।