People troubled by rain and snowfall in Joshimath, there is a danger of increasing cracks in housesजोशीमठ में बारिश और बर्फबारी से परेशान हुए लोग, घरों में आई दरारें बढ़ने का खतरा है

जोशीमठ में बर्फबारी - India TV Hindi
Image Source : PTI
जोशीमठ में बर्फबारी

जोशीमठ में बारिश के बाद अब बर्फबारी शुरू हो गई है। इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। घरों में आई दरारें और भू-धंसाव बारिश और बर्फबारी के चलते और बढ़ सकता है। जो लोग अपना मकान छोड़कर होटलों में रहने के लिए चले गए हैं, वो हर सुबह अपने टूटे हुए घर की हालत देखने आते हैं। बर्फबारी के बीच इंडिया टीवी एक बार फिर सुई गांव पहुंचा। बातचीत के दौरान यहां के लोगों ने समस्याएं बताई। अपना घर देखने आई एक महिला ने कहा कि ‘होटल में दूध नहीं मिल रहा। बच्चे छोटे हैं। 1 लाख 40 हजार से क्या होगा हम सब कुछ खो चुके हैं।’

बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

इससे पहले गांव के एक घर के बारे में हमने बताया था। इस घर में लड़की की शादी थी। बर्फबारी के चलते यह घर और कमजोर हो गया है। राज्य मौसम विभाग के मुताबिक 24 जनवरी से 27 जनवरी को उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राज्य मौसम केंद्र के अनुसार 24 और 25 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट है।

258 परिवार अस्थायी रूप से विस्थापित

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव की बात करें तो अब तक यहां 258 परिवार अस्थायी रूप से विस्थापित किये जा चुके हैं, जिनके सदस्यों की संख्या 865 है। जोशीमठ में बुधवार को लोकनिर्माण विभाग के डाक बंगले के साथ दो निजी भवनों को तोड़े जाने का आदेश जिलाधिकारी ने दे दिया।   

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer