Arvind Kejriwal replies back Lt Governor do your job and let us do ours | ‘आप अपना काम कीजिए, हमें अपना काम करने दीजिए’, LG की चिट्ठी पर केजरीवाल का पलटवार

Arvind Kejriwal News, Kejriwal Delhi LG, Delhi, delhi lg, VK Saxena, Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : FILE
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना शहर की कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुधारने के बजाय गंदी राजनीति कर रहे हैं। उपराज्यपाल की चिट्ठी का जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा कि ‘संविधान ने आपको दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने का काम दिया है, आप वो काम कीजिए ना? संविधान ने हमें बाकी काम दिए हैं, हमें अपने काम करने दीजिए। आपको हमारे कामों में विघ्न डालने का कोई अधिकार नहीं है।’

‘सक्सेना को मीटिंग बुलाने का अधिकार नहीं’

इससे पहले उपराज्यपाल के साथ बढ़ती खींचतान के बीच केजरीवाल ने दावा किया था कि सक्सेना ने सरकारी अधिकारियों के साथ कई बैठकें बुलाईं, जबकि उनके पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। एलजी इसे सुधारने के लिए कदम उठाने के बजाय गंदी राजनीति करने में व्यस्त हैं। उन्होंने आज दिल्ली सरकार के अधिकारियों की कई बैठकें बुलाई हैं, जबकि उनके पास ऐसा करने और निर्वाचित सरकार के कामकाज में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।’

उपराज्यपाल ने केजरीवाल को लिखी थी चिट्ठी
बता दें कि इससे पहले उपराज्यपाल ने केजरीवाल को पत्र लिखकर उन पर ‘भ्रामक, अपमाजनक टिप्पणी’ करने और ‘निचले स्तर की बयानबाजी’ पर उतरने का आरोप लगाया। उन्होंने केजरीवाल पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ 16 जनवरी को राज निवास तक मार्च निकाले जाने के दौरान ‘राजनीतिक ढोंग’ करने का आरोप भी लगाया। सक्सेना ने कहा कि उन्होंने केजरीवाल को एक बैठक के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन मुख्यमंत्री अपने सभी विधायकों के साथ उनसे मुलाकात करने के बहाने की आड़ में बैठक में नहीं आए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer