बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा दिन है, और इसके साथ ही 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी तेज हो गई है। वहीं, कंगाली के बाद पाकिस्तान के सुर बदले हुए लग रहे हैं और पीएम शहबाज शरीफ ने भारत से बातचीत का प्रस्ताव रख दिया है। इस बीच राहुल गांधी के ‘रिमोट कंट्रोल’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए भगवंत मान ने कहा है कि उन्हें जनता ने मुख्यमंत्री बनाया है। भारत की सियासत से लेकर दुनिया की हर छोटी-बड़ी घटना पर हम ऐसे ही नजर बनाए हुए हैं। देश-दुनिया की ताजा खबरें और अपडेट्स पाने के लिए हमारे साथ बने रहें:
Live updates :Breaking News Live 17 January
Refresh
-
Jan 17, 2023
7:51 AM (IST)
Posted by Vineet Kumarनाबालिग से रेप के 2 आरोपी गिरफ्तार, एक जुवेनाइल भी पकड़ा गया
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 13 वर्षीय बालिका से बलात्कार के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा है, एक अन्य आरोपी फरार है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैलाबाजार इलाके में बालिका से बलात्कार के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा एक नाबालिग पकड़ा गया है। इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार है।
-
Jan 17, 2023
7:41 AM (IST)
Posted by Vineet Kumarभारत और ब्रिटेन 28 फरवरी को ‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम’ की शुरुआत करेंगे
भारत और ब्रिटेन अगले माह ‘यंग प्रोफेशनल्स स्कीम’ की शुरुआत करेंगे, जो 18 से 30 वर्ष की आयु के डिग्री धारक भारतीय नागरिकों को दो साल तक ब्रिटेन में रहने और काम करने की अनुमति देगा। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। इस योजना की शुरुआत 28 फरवरी को की जाएगी। 15वीं भारत-ब्रिटेन विदेश कार्यालय मंत्रणा (एफओसी) के बाद यह जानकारी दी गई।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जबकि ब्रिटेन के दल की अगुवाई फिलिप बार्टन ने की। वह विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय में स्थाई अवर सचिव हैं। बार्टन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बातचीत की। जयशंकर ने बार्टन से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, ‘बार्टन से रोडमैप 2030 के तहत हुई प्रगति और वैश्विक मुद्दों सहित हमारे बढ़ते द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।’