pm modi discussion with agniveer first batch before the deployment । अग्निवीरों के पहले बैच से आज चर्चा करेंगे पीएम मोदी, पिछले साल हुई थी भर्ती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi
Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली:अग्निवीरों के पहले बैच के साथ आज पीएम मोदी बातचीत करेंगे। बीते साल दिसंबर माह में ट्रेनिंग के लिए विभिन्न आर्मी कैंपों में पहुंचे अग्निवीरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को बातचीत कर सकते हैं। आज सुबह 10 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीएम संबोधित करेंगे। गौरतलब है, सेना में नए जवानों की रिक्रूटमेंट को लेकर पिछले साल जून में सरकार द्वारा अग्निपथ स्कीम लांच की गई थी।

थलसेना, वायुसेना और नौसेना के ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ेंगे अग्निवीर

जानकारी के मुताबिक, ये बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस स्कीम के तहत सेना में शामिल हुए जवानों को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा। बता दें कि अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें सेना में तैनात किया जाएगा। तैनाती से पहले पीएम मोदी से इन अग्निवीरों की बातचीत आज हो सकती है। जानकारी दे दें कि ये अग्निवीर थलसेना, वायुसेना और नौसेना के सभी ट्रेनिंग सेंटर से जुड़ेंगे।

करीब 200 उम्मीदवारों को चुना गया

आपको जानकारी दे दें कि अग्निवीर के पहले बैच को जम्मू-कश्मीर से चुना गया है। अग्निवीरों ने बीते साल 26 दिसंबर को ट्रेनिंग के लिए आर्मी ज्वॉइन की। बता दें कि इन जवानों को फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद करीब 200 उम्मीदवारों को चुना गया है। सेलेक्ट किए गए सभी उम्मीदवारों को श्रीनगर स्थित आर्मी भर्ती कार्यालय से 24 दिसंबर को भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट के करीब 30 सेंटरों में भेज दिया गया है, जहां पर उनकी ट्रेनिंग चल रही है।

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer