चाचा शिवपाल से मिले अखिलेश यादव, संगठन में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! चर्चाओं का बाजार गर्म

Akhilesh Yadav and Shivpal singh yadav- India TV Hindi
Image Source : FILE
Akhilesh Yadav and Shivpal singh yadav

समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को एक बार फिर अपने चाचा शिवपाल से मुलाकात की। यह मुलाकात शिवपाल को सपा संगठन में जल्द ही कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की अटकलों के मद्देनजर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से मुलाकात की है। हालांकि उन दोनों की आपस में क्या चर्चा हुई, इस बारे में कुछ नहीं बता सकते। हालांकि राष्ट्रीय अध्यक्ष उनको बड़ी जिम्मेदारी लेने के लिए कह चुके हैं। चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय और प्रांतीय संगठनों का विस्तार बहुत जल्द होगा।

गौरतलब है कि मैनपुरी के उपचुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की जीत के बाद शिवपाल को अखिलेश ने पार्टी में शामिल कराया था। बाकायदा सपा का झंडा देकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराया था। साल 2018 में सपा से अलग होकर उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया का गठन कर लिया था और वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वह फिरोजाबाद सीट से सपा उम्मीदवार अक्षय यादव के खिलाफ मैदान में उतरे थे, हालांकि शिवपाल को जीत नहीं मिल सकी।

मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से ही चाचा और भतीजे के रिश्तों में काफी नरमी आ गई थी। फिर डिंपल यादव को मैनपुरी से चुनाव के लिए टिकट देने के बाद अखिलेश चाचा शिवपाल से मिले थे। तब शिवपाल ने डिंपल को आशीर्वाद दिया था और सपोर्ट में प्रचार भी किया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

navprabhasnews
Author: navprabhasnews

गुजरात में किस पार्टी की सरकार बनेगी?
  • Add your answer