Aap Ki Adalat : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि नीतीश कुमार को जो सम्मान हमारी पार्टी की ओर से मिला, वह उनको कहीं नहीं मिलने वाला है। एनडीए से अलग होने का फैसला नीतीश कुमार था। हमने तो उन्हें पूरा सपोर्ट किया। जेपी नड्डा ने देश के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही।
यह पूछे जाने पर कि नीतीश ने NDA क्यों छोड़ दी, बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘वह अपनी परछाईं से भी डरने लगे थे। जो सम्मान उनको हमारी पार्टी से मिला, वह उनको कहीं नहीं मिलेगा। बिहार को आगे बढ़ाने के लिए जितना समर्थन दे सकते थे, हमने दिया। आज बिहार की जो हालत है, वह आप सब जानते हैं। आज हमारी पार्टी बिहार में खुद के दम पर चुनाव जीतने की ताकत रखती है। हम अपने साथियों को लेकर आगे बढ़ेंगे।
इसके बाद जब रजत शर्मा ने जेपी नड्डा से पूछा कि तो क्या आप जेडीयू को तोड़ देंगे ? नड्डा ने कहा- नहीं, चीजें ऐसे नहीं होती हैं। अपने परिवार को संभाल कर रखना अपना काम होता है। अब कोई अपना परिवार छोड़ कर हमारे पास आना चाहे तो हम रोक तो नहीं सकते। अगर हमें लगता है कि वे समाज के उपयोगी अंग हैं और हमारी सियासी विचारधारा को मजबूती पहुंचाने में उनका योगदान हो सकता है, तो हम निश्चित रूप से उन्हें अपनी पार्टी में लेंगे। हम दूसरी पार्टियों को तोड़ते नहीं हैं। अगर किसी से अपना परिवार न संभलता हो, तो क्या कर सकते हैं।’
वहीं रजत शर्मा ने जब एनडीए गठबंधन से जुड़ा यह सवाल पूछा कि क्या यह सच नहीं है कि पिछले 8 सालों में 19 पार्टियों ने एनडीए छोड़ा है? जेपी नड्डा ने कहा- कुछ इसलिए छोड़ते हैं क्योंकि उनके पास कोई एजेंडा होता है, तो किसी के पास परिवार का एजेंडा होता है। जो इस वर्क फ्रेम में फिट नहीं होते, वे चले जाते हैं। लेकिन हमने किसी को नहीं छोड़ा।